Motihari: रक्सौल .आदापुर प्रखंड क्षेत्र के कटकेनवा गांव में पॉवर सब स्टेशन के लिए आवंटित सरकारी भूमि का पूजन कार्य सम्पन्न हुआ. इस दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा, कार्यपालक अभियंता अजय कुमार, प्रदीप कुमार सुमन, कुंदन कुमार, एओ अनुज कुमार, एसडीओ आलोक कुमार, जेई प्रीतम कुमार बंटी सहित तमाम वरीय व कनीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे. बताया गया कि सरकार के निर्देशानुसार चालू वित्तीय वर्ष में ही इस निर्माण कार्य को पूरा कर अंतिम रूप दिया जाना है. जिसको लेकर कार्य एजेंसी मोंटे कार्लो के द्वारा युद्धस्तर पर निर्माण कार्य करने को निर्देशित है. आदापुर एवं रक्सौल के बीचो बीच स्थित उक्त जगह पर यह अतिरिक्त पॉवर सब स्टेशन के निर्माण होने से लोगों को काफी सहूलियतें होगी. विद्युत उपकेंद्र स्थापित होने से घरों और व्यवसायों को अधिक स्थिर और विश्वसनीय बिजली मिलती है. बिजली को उपभोग बिंदुओं के करीब वोल्टेज कम करके, इससे बिजली आपूर्ति अधिक कुशल होती है और पूरे ग्रिड पर बोझ भी कम होता है. उपकेंद्र वोल्टेज स्तर बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे कम वोल्टेज (जो उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है) या उच्च वोल्टेज (जो खतरनाक हो सकता है) जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है. रोजगार के अवसर पैदा होते हैं. औद्योगिक विकास के लिए एक मूलभूत आवश्यकता है. बेहतर बिजली बुनियादी ढांचे के साथ, कृषि समुदायों के लिए, एक स्थिर बिजली आपूर्ति का मतलब सिंचाई पंपों के लिए बिजली तक निर्बाध पहुंच है, जो फसल उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है