Motihari : रक्सौल .रविवार को कौड़ीहार चौक स्थित साहित्यिक चेतना मंच के कार्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षकों और साहित्यप्रेमियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. हरिन्द्र हिमकर ने की. उन्होंने कहा कि आज चंपारण के युवा शिक्षा के क्षेत्र में देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड के नगरगांवा गांव के निवासी प्रो. सिद्धार्थ शंकर का चयन अलीगढ़ स्थित नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र (नमो केंद्र) की वैश्विक सलाहकार परिषद में किया गया है. परिषद की पहली सूची में शामिल किए गए प्रो. शंकर वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश की इंदिरा गांधी प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर कार्यरत हैं. उनका चयन नमो केंद्र की कार्यकारी परिषद और विशेषज्ञों द्वारा योग्यता आधारित विस्तृत समीक्षा के बाद किया गया है. यह चयन भारतीय शिक्षा और सामाजिक नेतृत्व से जुड़े सम्मानित नामों के बीच उन्हें एक खास पहचान दिलाता है. इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राध्यापक जीतेन्द्र पांडे ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि प्रो. शंकर उनके परिवार के सदस्य हैं और उनका ननिहाल सिसवा पटना गांव में है. उनके चयन से नगरगांवा और सिसवा पटना में खुशी की लहर है. बैठक में सेवानिवृत्त प्रोफेसर अनीता सिन्हा, उमाशंकर मिश्र, महेश्वर झा, राजकिशोर सिंह समेत दर्जनों सेवानिवृत्त शिक्षक मौजूद थे. सभी ने प्रो. सिद्धार्थ शंकर को बधाई दी और इसे चंपारण के लिए गौरव का क्षण बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है