Motihari: रक्सौल . शहर के वार्ड नंबर 14 के लोगों ने रविवार को रक्सौल थाना पहुंचकर पुलिस की जांच के खिलाफ असंतोष व्यक्त करते हुए विरोध दर्ज कराया. मौजे निवासी अनिल पासवान की मौत सड़क हादसे में हो गयी थी. घटना के कई घंटो तक अनिल पासवान को इलाज के लिए सही जगह नहीं पहुंचाया गया, इससे उनकी मौत हो गयी. रविवार को थाना में विरोध दर्ज कराने पहुंचे मृतक के परिजनों व लोगों का कहना था कि अनिल पासवान को जब बाइपास में ठोकर लगी तो उन्हें कौन रामगढ़वा लेकर गया. बगल में एसआरपी व डंकन अस्पताल है, वहां पर भर्ती क्यों नहीं कराया गया. इस पूरे मामले में घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है, जिससे नाराज अनिल पासवान के परिजनों व स्थानीय लोगों ने दर्जनों की संख्या में रक्सौल थाना में पहुंचकर विरोध दर्ज किया. इस दौरान मौके पर पहुंची जनसुराज की महिला नेत्री पूर्णिमा भारती ने लोगों की बात को प्रशासन तक पहुंचाया और यह भरोसा दिलाया कि जल्द ही मामले में आरोपी की गिरफ्तारी होगी. उन्होंने कहा कि यदि आप सभी को न्याय मिलने में देरी होती है तो मैं आपके साथ आंदोलन करूंगी. इधर, इस संबंध में रक्सौल थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

