Motihari: रक्सौल .शहर के कालीनगरी निवासी प्रो. (डा.) अनिल कुमार सिन्हा पुनः तीन वर्षों के लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य पुनर्नियुक्त किए गए हैं. राज्य सरकार के पत्रांक 15/ए 2-03/2022-2238 दिनांक 22.5.2025 के द्वारा अधिसूचित किया गया है. कुल छ सदस्यों में दो सदस्यों को तीन वर्षों और तीन सदस्यों को छ माह के लिए नियुक्त किया गया है. प्रो. सिन्हा की पुनर्नियुक्ति उनके कार्यकुशलता का परिणाम है. पूरे चंपारण और उत्तर बिहार में हर्ष व्याप्त हो गया है. प्रो. सिन्हा उत्तर बिहार के एक मात्र सदस्य है. पूरा सीमांचल गौरवान्वित महसूस कर रहा है. रक्सौल के लिए बहुत बड़ा दिन है. प्रो. सिन्हा के पुनर्नियुक्ति पर सीमांचल की ओर से उन्हें बधाई एवं शुभकामना भी दी जा रही है. बधाई देने वालों में प्रो मनीष कुमार दुबे, गुड्डू सिंह, पिंटू गिरी, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पांडे, लाल बाबू सिंह, विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, अजय पटेल, मृत्युंजय सिंह, रिकू पांडे, नितेश पटेल, दिलीप कुशवाहा, प्रो. राजकिशोर सिंह, प्रो चंद्रमा सिंह, प्रदीप कुमार,श्रीवास्तव, प्रो. हरेंद्र हिमकर, संतोष कुमार साहू, युवा मंच के सुरेश कुमार, राकेश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, राज किशोर राय और भगत जी, उदय सिंह, संजय पटेल, चंदन कुशवाहा, प्रो. पंकज श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, रामबाबू शर्मा, अजय मस्करा, रजनीश प्रियदर्शी, प्रवीन रंजन, राकेश रंजन वर्मा, डॉ. महेंद्र सिंह, नवीन कुमार सिंह, सरिता राय, शारदा कुमारी, बैकुंठ बिहारी सिंह, कुणाल श्रीवास्तव, नागेंद्र पटेल आदि लोगों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है