Motihari: रक्सौल. रक्सौल जंक्शन से ट्रेन परिचालन में कुछ फेरबदल की संभावनाओं के बीच रक्सौल से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13044 का विस्तार नरकटियागंज जंक्शन तक करने की तैयारी चल रही है. अभी यह ट्रेन रक्सौल से हावड़ा के बीच चलती है और अब इसको सिकटा के रास्ते नरकटियागंज तक ले जाने की तैयारी है. सप्ताह में दिन गुरुवार व शनिवार को चलने वाली इस ट्रेन की काफी डिमांड होती है और इसकी अधिकांश सीटें रक्सौल से ही फूल हो जाती है. ऐसे में यदि इस ट्रेन का परिचालन नरकटियागंज से होता है तो रक्सौल के लोगों को दिक्कत होगी. इसके साथ ही, सबसे अधिक प्रभाव नेपाल से आने वाले पर्यटकों को होगा. इस ट्रेन की टाइमिंग रात में होने के कारण अधिकांश पर्यटक कोलकाता जाने के लिए इस ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं. यदि इसका परिचालन नरकटियागंज से शुरू होता है तो रक्सौल से बर्थ का कोटा भी खत्म हो जायेगा और रक्सौल में मात्र पांच मिनट की स्टॉपेज वाली इस गाड़ी में सीट मिलना भी मुश्किल होगा. रेलवे के इस फैसले के खिलाफ स्थानीय लोगों की मांग है कि भले ही नरकटियागंज से कोई दूसरी ट्रेन चलायी जाए, लेकिन इसको नरकटियागंज से चलाना हितकर नहीं होगा. आश्रम रोड निवासी मो. शमीम अहमद ने कहा कि इस ट्रेन को नरकटियागंज भेजने का फैसला एकदम सही नहीं है. रक्सौल से ट्रेन की सुविधा वैसे ही कम है, यदि यहां से चलने वाली ट्रेन को दूसरे जगह भेजा जायेगा तो इससे लोगों को काफी दिक्कत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

