चिरैया. प्रखंड के महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित नव निर्मित मंदिर में बुधवार को मां सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक हुआ. इस अवसर पर विद्वान पंडितों द्वारा वेद मंत्रों के साथ पूजा अर्चना करा कर सरस्वती माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गयी. कार्यक्रम में मुख्य यज्ञी के रूप में शिक्षक रवि कुमार रवि एवं उनकी पत्नी किशोरी कुमारी थी. वही यज्ञाचार्य अनिल शास्त्री, सहायक उपाचार्य विशाल शास्त्री एवं विवेक शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत् पूजा संपन्न कराया. इस बीच उपस्थित श्रद्धालुओं ने शंख, घंटा आदि बजाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. इसके पूर्व मंगलवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें कलश यात्रियों के अलावे काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्यारे सतीश कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, अमोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार पंडित, अशोक कुमार पंडित, चितरंजन कुमार, दिनेश कुमार, अनमोल कुमार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है