Motihari: रक्सौल. वीरगंज महानगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 स्थित नये बस स्टैंड में बुधवार को एक कार्यक्रम के बीच राष्ट्रपति चुरे (जंगल) तराई मधेश संरक्षण विकास समिति, वीरगंज महानगरपालिका, ग्रीनसिटी सामुदायिक पुलिस सेवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के में विकास समिति के अध्यक्ष किरण पौडेल शामिल हुए. पौधारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रीन सिटी सामुदायिक केंद्र के अध्यक्ष जयप्रकाश खेतान कर रहे थे. इस दौरान अलग-अलग प्रकार के लगभग 100 से अधिक पौधे को बस स्टैंड के परिसर में लगाया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्यदूतावास के महावाणिज्यदूत देवी सहाय मीणा ने कहा कि बढ़ते ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरे के बीच पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अच्छा काम किया जा सकता है. हम सभी का यह नैतिक कर्तव्य है कि अधिक से अधिक पौधा लगाए. पौधा लगाने से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जहां पेड़ पौधे होते है, वहां से माहौल भी अच्छा लगता है. उन्होंने पौधारोपण को लेकर संस्थाओं के द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना की. मौके पर सशस्त्र पुलिस बल के एसपी राधेश्याम धिमाल, डीएसपी किशोर लम्साल, निरीक्षक निरोज चौलागाई, ट्राॅफिक पुलिस के प्रमुख लोकराज भट्ट, बस स्टैंड पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर धीरेन्द्र थपलिया, सीटी पुलिस के इंचार्ज हरि भुसाल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है