Motihari: रक्सौल . नौकरी का प्रलोभन देकर नेपाली युवती को भारत लेकर आ रहे एक युवक को नेपाल पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. भारत-नेपाल सीमा के शंकराचार्य गेट के समीप की गयी कार्रवाई में मानव तस्करी के आरोप में नेपाल के धादिड़ जिला के गल्छी गांवपालिका वार्ड नंबर 2 निवासी रोजन भुजेल को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के एसपी गौतम मिश्र के अनुसार दो नेपाली युवती को नौकरी का झांसा देकर उक्त आरोपी युवक भारत ले जाने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच इनरवा पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर रोशन कार्की के नेतृत्व की टीम के द्वारा शक के आधार पर इन लोगों को रोककर पूछताछ की गयी और मानव तस्करी का मामला सही पाए जाने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के प्रवक्ता डीएसपी किशोर लम्साल ने बताया कि आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में रखकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है. यहां बता दे कि बॉर्डर पर मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर नेपाल तथा भारत में सुरक्षा एंजेसी के साथ-साथ कई स्वंय सेवी संस्था निगरानी करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

