Motihari: रक्सौल : अनुमंडल कार्यालय स्थित अनुमंडल के सभागार में शुक्रवार को विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान मतदाता सूचि शुद्धिकरण को लेकर चर्चा की गयी. जिसमें सभी दलों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि जो भी गलत नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हुए है, उनको चिन्हित करके हटाना होगा. इसके साथ ही, नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के साथ-साथ मृत हो चुके मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट हटाने को लेकर चर्चा की गयी. सभी दलों के प्रतिनिधियों ने इस कार्य में बीएलओ का हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. वहीं नव पदस्थापित एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य हर हाल में पूरा किया जायेगा. मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष मंटू गुप्ता, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सौरंजन कुमार यादव, कांग्रेस नेता मनोरंजन तिवारी, सीपीआई के प्रतिनिधि श्याम बिहारी तिवारी सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है