Motihari: हरसिद्धि (पूचं). थाना क्षेत्र के चढ़रहिया पंचायत के सेवराहां गांव में मंगलवार सुबह एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली, महिला ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी. मृतका की पहचान कृष्णा कुमार की पत्नी नेहा कुमारी के रूप में हुई है. उसकी उम्र 25 वर्ष बताई गयी है. घटना की जानकारी ससुराल वालों ने हरसिद्धि थाने को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर वहां से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने लिखित आवेदन में कहा है कि नेहा कुमारी हमेशा गुस्से में रहती थी. वह कई महीनों से आत्महत्या की धमकी दे रही थी. मंगलवार सुबह उसने घर में खाना बनाया, फिर अकेली रह गयी. बाकी लोग काम पर चले गये. कुछ देर बाद ग्रामीण किसी काम से उसके घर पहुंचे. उन्होंने देखा कि कमरा अंदर से बंद है. इसकी सूचना पति कृष्ण कुमार को दी गयी. वह घर आया, काफी कोशिश के बाद दरवाजा खोला गया. अंदर नेहा कुमारी फंदे से लटकी मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

