21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihri: मंगलपुर पटनी पंचायत में लायंस क्लब ने किया पौधारोपण

मंगलपुर पटनी पंचायत में पर्यावरण संरक्षण को लेकर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल जिला 322 ई के द्वारा अपने सामाजिक दायित्व एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर पौधारोपण किया गया

Motihri: रामगढ़वा. प्रखंड क्षेत्र के मंगलपुर पटनी पंचायत में पर्यावरण संरक्षण को लेकर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल जिला 322 ई के द्वारा अपने सामाजिक दायित्व एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर पौधारोपण किया गया. पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और यहां 60 से अधिक दुर्लभ प्रजाति के पौधे लगाए गए. जिसमें महोगनी, सतसाल, सागवान, गमहार, जामुन, आंवला आदि के पौधे शामिल है. पटनी पंचायत के ग्रामीणों को भी पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति लायंस क्लब के द्वारा जागरूक किया गया. लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष साइमन रेक्स ने कहा कि जिस तरह से प्रकृति का अंधाधुंध दोहन हो रहा है वह हम सबके लिए साथ ही भावी पीढ़ी के लिए संभावित खतरे की चेतावनी है. बढ़ते तापमान के चलते जलवायु परिवर्तन की अनिश्चितता,असमय आंधी- तूफान, बिन मौसम बरसात, बर्फबारी आदि की गंभीर समस्याएं दिखाई दे रही हैं जो मानव जीवन के लिए एक गंभीर संकट है. अब सभी को सजग होकर प्रकृति संरक्षण हेतु वृहत्त रूप से वृक्षारोपण करना होगा।क्लब अध्यक्ष लायन साइमन रेक्स के नेतृत्व में सचिव लायन बिमल सर्राफ एवं कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निजामुद्दीन ने पौधारोपण किया. मुखिया अशोक सिंह ने पौधों की समुचित देखभाल का आश्वासन दिया और विश्वास दिलाया कि अपने पंचायत के लोगों को पौधारोपण के लिए जागृत करेंगे कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर लगाए. सभी ने एक होकर कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा के लिए प्रकृति की सुरक्षा जरूरी है. इसकी जानकारी लायंस क्लब रक्सौल के सचिव सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel