चकिया. स्थानीय गांधी मैदान में खेले जा रहे आल इंडिया महात्मा गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार को साउथ इस्टर्न रेलवे जमशेदपुर और मोहम्मडन एसी कोलकाता के बीच खेला गया. सांस रोक देने वाले मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. खेल के तीसरे मिनट में कोलकाता के खिलाड़ी ने गोलकीपर को छकाते हुए बेहतरीन प्रयास किया. लेकिन ऐन वक्त पर जमशेदपुर रक्षापंक्ति के खिलाड़ी ने गोल लाइन से बॉल को क्लियर कर दिया. खेल के 15वें मिनट में जमशेदपुर के गोलकीपर ने शानदार बचाव कर कोलकाता के आक्रमण को विफल कर दिया. मध्यांतर तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई. दूसरे हाफ में साउथ इस्टर्न रेलवे जमशेदपुर की टीम बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आई. जमशेदपुर ने एक के बाद एक कई शानदार मूव बनाए.लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं होने के कारण मुकाबला अतिरिक्त समय में चला गया. अतिरिक्त समय का पहला हाफ भी गोल रहित समाप्त हो गया.खेल का एकमात्र गोल अतिरिक्त समय के अंतिम मिनट में जमशेदपुर के जर्सी नंबर 15 सुशील किस्कू ने कर अपनी टीम को विजेता बना दिया. विजयी गोल करने वाले साउथ इस्टर्न रेलवे जमशेदपुर के सुशील किस्कू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.वहीं पूरे टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन खेल की छाप छोड़ने वाले जमशेदपुर के एलेक्स को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.इस मौके पर सभापति पवन सर्राफ, आयोजन समिति के सचिव सुभाष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

