Motihari: रक्सौल .बारा जिला के जीतपुर सिमरा उप महानगरपालिका के वार्ड नंबर 9 स्थित नारायणी स्पार्क प्राइवेट लिमिटेड में काम कर रहे एक भारतीय चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत ननौरा निवासी 53 वर्षीय राम भवन यादव के रूप में की गयी है. पुलिस निरीक्षक खेम नेपाल ने बताया कि क्रेन से लोहे की छड़ उठाते वक्त यह हादसा हुआ. सर पर लोहे की छड़ लगने से स्व. यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद उन्हे इलाज के लिए नारायणी उपक्षेत्रीय अस्पताल में लाया गया, वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सौंपा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

