मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के मलकौनिया गांव का एक बदमाश स्कार्पियों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा घुम रहा था. इसका खुलासा तब हुआ, जब उक्त रजिस्ट्रेशन नम्बर के असली ऑनर के नाम से चालान कटा और उसका रसीद उसतक पहुंचा. उसने चालान की राशि तो जमा कर दी, लेकिन गोपनीय ढंग से यह पता लगाने लगा कि जिस तारीख में स्कार्पियों का चालान कटा है, उस तारीख में उसकी गाड़ी कही गयी ही नहीं है. इस दौरान उसे पता चला कि उसके रजिस्ट्रेशन नम्बर की एक और स्कार्पियो मलकौनिया में है. उसने थाने में आकर इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मलकौनिया पहुंच स्कार्पियो को जब्त कर जांच के लिए थाना लेकर आयी. जांच में यह बात सामने आयी कि रजिस्ट्रेशन नम्बर ही नहीं, बल्कि दोनों स्कार्पियो का इंजन व चेचिस नम्बर भी एक समान है. उक्त रजिस्ट्रेशन नम्बर कोटवा के कमल कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि कमल के आवेदन पर मलकौनिया के गुड्डू सिंह के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि गुड्डू के दरवाजे पर जब्त स्कार्पियो नम्बर चोरी की है. उसके इंजन व चेचिस नम्बर को इस ढंग से पंच किया गया है कि देखने में एक दम से ओरिजनल लग रहा है. उन्होंने बताया कि प्राथम्रिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद वाहन चोर गिरोह के एक बड़े रेकेट के खुलासे की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है