रक्सौल . शहर के मुख्य पथ स्थित डाकघर के सामने भारत विकास परिषद शाखा के बैनर तले सेवा प्रकल्प के तहत नि:शुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा के तहत लगातार पच्चीसवें महीने 550 गरीब , असहाय, बेबस, लाचार, दैनिक मजदूर, ऑटो, ठेला रिक्शा चालक एवं आम लोगों को भोजन कराया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां अन्नपूर्णा का भोग लगाकर लोगों के बीच भोजन वितरित किया गया. इस मौके पर रक्सौल शाखा के अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल,सचिव डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से बताया कि भाविप द्वारा चार मई 2023 से प्रत्येक महीने की 4 तारीख को संचालित नि:शुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा का उद्देश्य गरीब , असहाय व नि:शक्त लोगों की एक समय की भूख मिटाने का जरिया नहीं है बल्कि मानवता और एकता का भी संदेश देना है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि अन्नपूर्णा रसोई सेवा में भोजन ग्रहण करने वाले किसी भी धर्म, जाति एवं वर्ग के सबको समान रूप से भोजन वितरित किया जाता है. यह भोजन नहीं समानता और नि:स्वार्थ सेवा की भावना का प्रतीक है. मौके पर महेश कुमार अग्रवाल, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सीताराम गोयल, रजनीश प्रियदर्शी, अवधेश सिंह, अजय मस्करा, नरेश मित्तल , ध्रुव सर्राफ, विनोद कुमार, बिमल सर्राफ, अजय हिसारिया, विनोद रौनियार, सुरेश धानोठिया, अजय कुमार, सुनील कुमार, विजय कुमार, विष्णु मस्करा, प्रमोद कुमार कुशवाहा एवं भगवती सर्राफ समेत परिषद के कई सदस्य उपस्थित रहे. इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है