Motihari: रक्सौल . पर्सा जिला के वीरगंज में स्थित बाल सुधार गृह में मंगलवार को एक कार्यक्रम के बीच 17 पीस पंखे का सहयोग अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा किया गया. लायंस क्लब के अलग-अलग सहयोगी संस्था के द्वारा जमा किए गए पंखा को बाल सुधार गृह के प्रशासन को सौंपा गया. पर्सा जिला के प्रमुख जिलाधिकारी गणेश अर्याल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रमुख जिलाधिकारी श्री अर्याल ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के द्वारा समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाने से समाज में बेहतर संदेश जाता है. मौके पर पर्सा जिला के एसपी गौतम मिश्रा, सशस्त्र पुलिस के एसपी राधेश्याम धिमाल, ग्रीन सिटी सामुदायिक सेवा केंद्र के अध्यक्ष जयप्रकाश खेतान, समाजसेवी मुरलीधर रूगंटा, प्याबसन पर्सा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशिला साह के साथ-साथ अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

