Motihari: रक्सौल . राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम को विधान परिषद सदस्य मो. फारुख ने अपना अनुमंडल प्रतिनिधि बनाया है. उनके द्वारा इस आशय का पत्र जारी कर यह जानकारी दी गई है. जारी पत्र मे सदस्य मो. फारुख ने कहा है कि रक्सौल अनुमंडल में उनके प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करेंगे. किसी भी तरह की प्रशासनिक बैठक में उनके प्रतिनिधि के रूप में फखरुद्दीन आलम ही भाग लेंगे. उनके प्रतिनिधि बनाए जाने पर विधायक मनोज यादव, विधायक डॉ शमीम अहमद, विधायक शशि सिंह, पूर्व विधायक फैसल रहमान, जिला अध्यक्ष नूर आलम खान , प्रधान महासचिव प्रेम यादव जिला प्रतिनिधि शाहिद अख्तर, जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी सैफुल आजम, रक्सौल पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव, युवा राजद जिला अध्यक्ष म असलम, युवा राजद पूर्व जिला अध्यक्ष हामिद राजा, युवा राजद पूर्व जिला अध्यक्ष ई एहतेशाम अहमद, कपिलदेव राय, प्रमोद राय, मदन गुप्ता, सौरंजन यादव, मुबारक अंसारी, सरपंच महताब आलम, अरमान आलम, नितेश गुप्ता, संजय यादव, दिनेश राम, संदीप यादव, झूलन पटेल, नौशाद अंसारी, मुमताज आलम, मुन्ना यादव, मनोहर यादव आदि ने हर्ष जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

