Motihari : रक्सौल . बारिश के बाद अनुमंडल कार्यालय में हुए जलजमाव के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दोषी बताते हुए राजद नेता रामबाबू यादव ने अपना विरोध दर्ज कराया है. बुधवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचे राजद नेता रामबाबू यादव ने कहा कि अनुमंडल कार्यालय जहां से विकास का काम होता है, वहीं विकास नही हुआ है. अनुमंडल का परिसर जलाशय में तब्दील हो गया है, ऐसे में स्थानीय विधायक, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों को सोचना चाहिए कि उनके द्वारा कितना विकास किया गया है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि रक्सौल के कई इलाके में जलजमाव हो गया है. अभी मानसून पूरी तरह से नहीं आया है, यदि मानसून की बारिश होती है तो लोगों को किस प्रकार की परेशानी का सामना करना होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है