23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : शहर की समस्याओं को लेकर अनुमंडल कार्यालय में हुई चर्चा

अनुमंडल कार्यालय स्थित अनुमंडल के सभागार में मंगलवार को शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की गयी.

Motihari : रक्सौल. अनुमंडल कार्यालय स्थित अनुमंडल के सभागार में मंगलवार को शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार कर रहे थे, जबकि बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा मौजूद थे. बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और समाजसेवी भी शामिल रहे. बैठक के दौरान शहर के अंदर जाम, अतिक्रमण, जलजमाव के साथ-साथ अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिसमें मुख्य रूप से बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर ठोस रणनीति बनाने तथा नियमित तौर पर इसकी निगरानी करने की बात कहीं गयी. वहीं बाटा चौक और नहर चौक पर निश्चित रूप से पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा, रक्सौल में बस स्टैंड बनाने को लेकर चर्चा की गयी. बहुत जल्द इस संदर्भ में सकारात्मकता देखने को मिलेगी. बैठक के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने अनुरोध किया है कि शहर को जाम मुक्त बनाने में स्थानीय लोग प्रशासन का सहयोग करें. रक्सौल बाजार में नगर परिषद के द्वारा संचालित बाइक स्टैंड में ही बाइक पार्क करें. वहीं बैठक में शामिल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने एक सप्ताह के अंदर जाम और अतिक्रमण की समस्याओं का निदान करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. बैठक में शामिल स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी समस्याओं को लेकर अपना सुझाव रखा, साथ ही इसके निदान को लेकर उचित पहल करने की मांग की. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, बीडीओ जयप्रकाश, सीओ शेखर राज, थानाध्यक्ष विजय कुमार, हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान के अलावे चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राकेश कुशवाहा, लायंस क्लब के अध्यक्ष विमल सर्राफ सहित मुखिया प्रतिनिधि नायाब आलम, अशोक कुमार गुप्ता, मुखिया मो. जफीर अहमद, भाजपा नेता गणेश धनौठिया, विधायक प्रतिनिधि कन्हैया सर्राफ, नगर अध्यक्ष भाजपा मंटू गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel