26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : रक्सौल प्रखंड के सभी उप एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम की प्रतिनियुक्ति

रक्सौल. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सरकार लगातार काम कर रही है

Motihari : रक्सौल. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सरकार लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में रक्सौल प्रखंड के सभी 13 पंचायत में संचालित स्वास्थ्य उप केंद्र व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) की पोस्टिंग की गयी है. सरकार के द्वारा हाल ही में की गयी नियुक्ति के बाद रक्सौल ब्लॉक में 37 नए एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिसके बाद अब उप तथा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा का लाभ मिल सकेगा. मिली जानकारी के अनुसार एपीएचसी गम्हरीया पर रूपम कुमारी, पलनवा पर चांदनी कुमारी, एचएससी कौआधागड़ पर मिटू कुमारी, सिंहपूर हरैया पर केएम रीना यादव, एचएससी सिहोरवा पर इंदू कुमारी, एपीएचसी भेलाही पर बबीता कुमारी, एचएससी सिरिसिया निजामत पर शांति कुमारी, सेनवरीया पर सरीता कुमारी, लछुमनवा पर कवीता कुमारी, चिकनी पर विनीता कुमारी, एपीएचसी लौकरिया पर सुष्मिता, नोनियाडिह पर नीरज कुमारी, भरतमही में नेहा रानी, एपीएचसी नोनियाडिह पर रिंकी कुमारी, एचएससी रतनपुर पर नेहा कुमारी चौबे, गम्हरीया में पियंका कुमारी, श्रीरामपुर में अनिता कुमारी, लछुमनवा में नेहा भारती, पुरंदरा में शबनम कुमारी, एपीएचसी गम्हरीया में शिवानी कुमारी, एचएससी सेनवरीया में गुड़ियां कुमारी, गाद बहुअरी में आकांक्षा कुमारी, पीपरीया में मन्नू कुमारी, बेलवा में प्रियंका कुमारी, जटियांही में पायल कुमारी, धुपवा टोला में कनक ज्योति, एचएससी कौआधागड़ में अनिशा कुमारी, भरतमही में आरती कुमारी, पीपरीया में कवीता कुमारी, जोकियारी में खुशबू कुमारी, बेलवा में अनामिका कुमारी, भेलाही में अर्चना कुमारी, सिसवा में मुनमुन कुमारी, सेमरी में सुमन कुमारी, सिहोरवा में अनिता कुमारी के साथ-साथ एचएससी जोकियारी में रंजीता कुमारी की पोस्टिंग विभाग के द्वारा की गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम की कमी होने के कारण नियमित टीकाकरण सहित अन्य कार्यों को पूरा करने में परेशानी होती थी. जो कि इस पोस्टिंग के बाद काफी हद तक समाप्त हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel