Motihari: रक्सौल . नेपाल के सीमावर्ती वीरगंज शहर में स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के द्वारा मंगलवार को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली निकाली गयी. महा वाणिज्य दूतावास के महा वाणिज्य दूत देवी सहाय मीणा के नेतृत्व में निकाली गयी साइकिल रैली में साइकिलिंग के फायदे के बारे में बताते हुए लोगों को साइकिल चलाने की अपील की गयी. इससे पहले दूतावास परिसर से सीजी श्री मीणा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया. साइकिल चलाकर फीट रहीए, स्वस्थ्य रहीए के नारे के साथ सैकड़ो की संख्या में लोगों ने इस रैली में भाग लिया. नेपाल के अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए. महा वाणिज्य दूतावास के मुख्य गेट से शुरू हुई रैली घंटाघर, वीरगंज भंसार कार्यालय होते भारत-नेपाल सीमा पर स्थित शंकराचार्य गेट के पास पहुंची और वापस इसी रूट से दूतावास के गेट पर पहुंच कर समाप्त हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है