Motihari:रक्सौल. भारत से सटे नेपाल के सीमावर्ती बारा जिला के मुख्यालय कलैया में रविवार को टीपर ट्रक की ठोकर से एक छह वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना कलैया उपमहानगरपालिका के वार्ड नंबर 1 स्थित जिला पुलिस कार्यालय के नजदीक बाल मंदिर स्कूल के आगे की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चा सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था, इसी बीच तेज रफ्तार टीपर में उसे ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से उसे नजदीक में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि घायल बालक भारत का रहने वाला है और उसका परिवार कलैया के वार्ड नंबर एक मोतिबाग इलाके में किराया का मकान लेकर रहता है. घटना के बाद टीपर को पुलिस ने जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में रखा गया है. मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

