Motihari: रक्सौल. शहर के वार्ड नंबर 24 की पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति की सदस्य डिंपल चौरसिया के पति समाजसेवी छोटेलाल चौरसिया को कांग्रेस नगर कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. जिला कांग्रेस कमेटी पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय के द्वारा छोटेलाल चौरसिया को मनोनयन पत्र सौंपा गया है. श्री राय ने अपने पत्र में भरोसा जताया है कि वें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार की भावनाओं के अनुरूप संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे. साथ ही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे. इधर, इनके मनोनयन पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव प्रो. अखिलेश दयाल, सुरेश यादव, बृजभूषण पाण्डेय, हृदेश चौरसिया, शंभू प्रसाद चौरसिया सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए इनके सफल कार्यकाल की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है