12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सामाजिक न्याय के सच्चे योद्धा थे बृजबिहारी प्रसाद

पूर्व मंत्री व आदापुर के विधायक रहे शहीद बृजबिहारी प्रसाद का 27 वां पुण्यतिथि शहादत दिवस उनके पैतृक गांव आदापुर प्रखंड के भेड़िहारी में मनाया गया.

Motihari: रक्सौल. बिहार सरकार के कद्दावर पूर्व मंत्री व आदापुर के विधायक रहे शहीद बृजबिहारी प्रसाद का 27 वां पुण्यतिथि शहादत दिवस उनके पैतृक गांव आदापुर प्रखंड के भेड़िहारी में मनाया गया. यह कार्यक्रम शहीद नेता के अनुज सह पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद के अध्यक्षता में उनके समाधि स्थल पर आयोजित की गई. जिसमें रक्सौल अनुमंडल के कई जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, ब्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके समाधि पर पुष्प चढ़ा श्रद्धासुमन अर्पित की तथा उनके व्यक्तिव व कृतित्व पर चर्चा की. इस दौरान पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने कहा की हमारे अग्रज समाजिक न्याय के सच्चे योद्धा थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्रीय विकास की एक नई इबादत गढ़ी और सबके चहेता नेता बन गये. उन्होंने कहा कि उनके समाधि स्थल पर भब्य प्रतिमा का निर्माण कराया जाएगा, जिसका प्रक्रिया जारी है. मौके पर प्रमुख उधोगपति महेश अग्रवाल, जिला पार्षद पति रमेश कुमार सिंह, प्रमुखपति सरोज यादव, पूर्व मुखिया अनिल दुबे, वस्त्र संसार के प्रोपराइटर टुन्नू कुमार, युवा जदयू नेता मृणाल किशोर, पूर्व मुखिया त्रिपुरारी पांडेय, पूर्व मुखिया बच्चू मिया, पूर्व मुखिया बुधन मिया, पूर्व मुखिया बच्चा गिरी, पूर्व मुखिया भोला साह, समाजसेवी प्रभात चंद सिन्हा, जदयू नेता रमेन्द्र कुशवाहा, महमद मैनुद्दीन, राजेन्द्र पटेल, महेश कुशवाह, पुर्णिमा भारतीसहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel