20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय सम्मान के साथ आज होगा पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह का दाह-संस्कार

पूर्वी चंपारण जिले के वरिष्ठ गांधी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह गांधी संग्रहालय के सचिव ब्रजकिशोर सिंह की अंत्येष्टि गुरुवार को चैता में होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के वरिष्ठ गांधी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह गांधी संग्रहालय के सचिव ब्रजकिशोर सिंह की अंत्येष्टि गुरुवार को चैता में होगी. राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार होगा. बुधवार को इलाज के दौरान मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया. वे अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. 94 वर्षीय पूर्व मंत्री श्री सिंह वर्तमान में मोतिहारी स्थित गांधी संग्रहालय के सचिव थे. 18 जनवरी सन् 1932 को तत्कालीन चंपारण जिले के चैता गांव में नामी अधिवक्ता श्रीनारायण सिंह के घर जन्मे ब्रजकिशोर सिंह डॉ जगन्नाथ मिश्र के नेतृत्व वाली प्रदेश की कांग्रेसी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे थे. वे जिले के मधुबन विधानसभा क्षेत्र से विधायक और बिहार विधान परिषद् के सदस्य भी रहे हैं..साल 2000 से अब तक गांधी संग्रहालय के सचिव की भूमिका निभाने वाले ब्रजकिशोर सिंह सक्रिय राजनीति से अलग होने के बाद गांधीवाद के प्रचार-प्रसार में आजीवन लगे रहे. वे 1986 में बिहार कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बने थे और 1995 तक इस पद पर अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे. इसके अलावा 1995 से लेकर 2001 तक को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रहे. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय,बिहार विवि के आजीवन सदस्य भी रहे. निधन पर शोक संवेदनाओं का दौर जारी इधर उनके निधन पर पूरा जिला शोक की लहर में डूब गया है. अलग अलग संगठनों के प्रतिनिधियों ने शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.को-ऑपरेटिव के पूर्व अध्यक्ष के निधन पर गुरुवार को को-ऑपरेटिव बैंक मुख्यालय मोतिहारी सहित जिले के सभी शाखाओं में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इधर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की ओर से मिस्कॉट में शोक सभा हुई. दो मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर संगठन के अध्यक्ष श्रीकिशोर पांडे ,महासचिव कौशल किशोर पाठक,स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार के संयोजक अशोक वर्मा , उत्तराधिकारी संगठन के चंचल कुमार के अलावा सिद्धार्थ वर्मा ,किशोरी लाल आदि मौजूद थे. उधर कॉअपरेटिव उपाध्यक्ष अरूण सिंह,भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिग्विजय नारायण उर्फ चुन्नु सिंह, जिला परिषद कर्मचारी संघ के महामंत्री अर्जुन सिंह,संवेदक अभिषेक सिंह नीजू आदि मौजूद थे. चंपारण ने एक महान सपूत को खो दिया- डॉ.अखिलेश इधर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह राज्य सभा सांसद डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि चंपारण ने एक महान सपूत को खो दिया है. कहा कि उनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है. शोक व्यक्त करने वालों में आलोक शर्मा,नीरज शर्मा,राजेश कुमार,राकेश मिश्रा व रवि रंजन आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel