रक्सौल .
शहर के कोइरीया टोला नहर चौक पर निर्माणाधीन पुल के पास नहर में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान बेतिया के कालीबाग निवासी दानिश जावेद के रूप में हुई. घटना में घायल एक अन्य बाइक सवार हॉस्पिटल रोड बेतिया निवासी अमन कुमार को एसआरपी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती है. बताया जाता है कि अंधेरे में शहर में प्रवेश के लिए बाइक मोड़ते वक्त वाहन नहर में जा गिरा. हादसे में दानिश की मौके पर ही मौत हो गई. अमन नहर में कराहता रहा. उसकी चीख सुनकर स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया. सब-इंस्पेक्टर रवि कुमार ने वर्दी उतारकर खुद नहर में छलांग लगाकर घायल युवक को बाहर निकाला. इधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना के लिए पुल निर्माण एजेंसी और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. इधर, इस मामले में पुल निर्माण का कार्य कर रही कंपनी स्टार बिल्डमैक्स प्रा. लिमिटेड पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले को लेकर जिलाधिकारी और पुल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर पुल निर्माण का कार्य यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

