Motihari: रामगढ़वा .एनडीए की परीक्षा पास कर लेफ्टिनेंट का प्रशिक्षण ले रहे प्रखण्ड क्षेत्र के कोहबरवा निवासी भास्कर शांडिल्य का पहली बार गांव आने पर ग्रामीणों सहित स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है. पैक्स अध्यक्ष पुष्पेन्द्र तिवारी के आवास पर मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त किया गया. भास्कर शांडिल्य कोहबरवा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्रमा तिवारी का पौत्र व अवधेश कुमार तिवारी का पुत्र है. यह दो भाई में बड़ा है इसकी स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल पूर्णिया से हुई जिसमें उसके पिता शिक्षक है. बारहवीं के बाद 2024 में एनडीए की परीक्षा दी थी प्रथम प्रयास में ही सफल रहा जिसमें उसे 434 वां रैक आया था. चार वर्ष के प्रशिक्षण में प्रथम तीन वर्ष राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पूणे व अंतिम वर्ष का प्रशिक्षण देहरादून में होगी. छः माह का प्रशिक्षण के बाद पहली बार घर आने पर परिजनों सहित स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है. उसने कहा कि लक्ष्य के प्रति इरादा पक्का हो सफलता निश्चित मिलती मैनें पढ़ाई के दौरान ही एनडीए क्वालिफाई करने का निश्चय किया था ताकि सेना में शामिल होकर देश की सेवा का अवसर मिले. उसकी इस उपलब्धि पर स्थानीय मुखिया धीरज कुमार, पैक्स अध्यक्ष पुष्पेन्द्र तिवारी, पंसस गीता देवी, पूर्व मुखिया ज्वाला प्रसाद यादव, प्रेमकुमार, प्रमोद पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, मनीष कुमार तिवारी, ब्रजेश तिवारी, किशोरी साह, लाल बहादूर पटेल, संदीप पटेल आदि ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

