Motihari: रक्सौल. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईदगाह व मस्जिदों में शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा बकरीद की नमाज अदा की गयी. मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा रक्सौल के बड़ी मस्जिद, लक्ष्मीपुर ईदगाह, छोटा परेउवा ईदगाह, इस्लामपुर स्थित मस्जिद, गांधीनगर स्थित मस्जिद सहित अन्य मस्जिद व ईदगाहों में मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरीद का नमाज पढ़़ा व देश में अमन चैन के शांति की दुआ मांगी. बकरीद की नमाज को लेकर ईदगाह व मस्जिदों को दुल्हन की तरह सजाया गया था जहां मस्जिद के इमाम के द्वारा बकरीद की नमाज पढ़ाया गया. सुबह सात बजे से ही मुस्लिम समुदाय के लोगों का अपने-अपने मस्जिद व ईदगाहों में आने का कार्यक्रम शुरू हुआ. साढ़े सात बजे नमाज की शुरूआत की गयी. उसके बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर बधाईयां दिए. इधर, बकरीद की नमाज को लेकर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सभी जगहों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. प्रखंड क्षेत्र में बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. नमाज अदा के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा एक-दूसरे को दावत खिलाने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा. वही नमाज के बाद एकता का परिचय देते हुए हिंदू समुदाय के लोग भी एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है