23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: तंबाकू का प्रयोग कम करने के लिए निकाली गयी जागरूकता रैली

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के तहत विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी.

Motihari: रक्सौल . शहर के कॉलेज रोड स्थित खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के तहत विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी. इसके अलावे, तंबाकू से होने वाले नुकसान को बताते हुए पोस्टर मेकिंग, पेटिंग प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रो. संत साह ने की. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के अध्यापकों के द्वारा बच्चों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी प्रो. प्रेमप्रकाश ने कहा कि तंबाकू का सेवन करने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. तंबाकू के खपत को कम करने के लिए प्रभावी नीतियों और कानूनों के बारे में विस्तार से बताया गया. आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य संत साह ने कहा कि तंबाकू की लत से आदमी को कई प्रकार की हानि होती है. तंबाकू का लगातार प्रयोग इंसान को मानसिक रूप से बीमार बना देता है. हम सभी को यह शपथ लेनी चाहिए कि हम तंबाकू का प्रयोग नहीं करेगें और जो इसका प्रयोग कर है उनको इसका प्रयोग करने रोकने का काम करेगें. कार्यक्रम को वरिष्ठ प्रो. डॉ. जीछु पासवान ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रो. कृष्ण कुमार सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ. धनु कुमार, प्रो. प्रकाशचंद्र सिंह, डॉ. हजारी प्रसाद गुप्ता, श्रीशर्मा प्रसाद, कुमार अमित, उज्जवल कुमार मिश्रा, रोहित कुमार, शशिभूषण तिवारी, रंधीर कुमार, चंचल कुमारी, संजीत कुमार, उदय प्रकाश, विक्रम कुमार, नीरज कुमार सिंह, संतोष कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel