15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पढ़ाई के साथ-साथ शरीर के लिए खेलों का अभ्यास भी जरूरी

मशाल- टू खेलकूद प्रतियोगिता में सीआरसी स्तर पर विभिन्न खेलों में राजकीय मध्य विद्यालय, पंटोका के विजेता छात्र- छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया.

Motihari: रक्सौल. मशाल- टू खेलकूद प्रतियोगिता में सीआरसी स्तर पर विभिन्न खेलों में राजकीय मध्य विद्यालय, पंटोका के विजेता छात्र- छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया. इस मौके पर ऊंची कूद, लंबी कुद, छह सौ मीटर के दौड़, बॉल थ्रो, कबड्डी (बालक) में प्रथम स्थान तथा कबड्डी आदि द्वितीय स्थान प्राप्त किये छात्र-छात्राओं को बीआरसी स्तर पर भी बेहतरीन परिणाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुनेश राम ने छात्र- छात्राओं के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उत्साहित बच्चों से बीआरसी स्तर के साथ ही जिला स्तर पर भी आयोजित होनेवाले खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिताब हासिल करने की अपेक्षा जताई तथा कहा कि की पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. जैसे बच्चों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है, उम्मीद है पढाई- लिखाई में भी मौका आने पर बेहतर परिणाम देंगे. वहीं, वरीय शिक्षक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए. इस जीत का असली हकदार बताया, जबकि कवि दुष्यंत की पंक्ति -कौन कहता है. आसमां में सुराख नही हो सकता, एक पत्थर तो जरा तबीयत से उच्छालो यारों..उद्धरित करते हुए शिक्षक मो. सैफुल्लाह ने कहा कि कोई कार्य मुश्किल नहीं, जिसे बच्चे पूरा नहीं कर सकते. खेल प्रभारी सुभाष प्रसाद यादव ने बच्चों से पढ़ाई और खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करके रोजी रोजगार की गारंटी सरकार से लेने का आह्वान किया. बच्चों को बारी- बारी शिक्षक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सुभाष प्रसाद यादव, मो. सैफुल्लाह, शिक्षिका बबिता कुमारी, दीक्षा कुमारी, शिक्षा सेवक रुमन कुमारी ने भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उन्हें इस विद्यालय का उगता हुआ सूरज करार दिया. सम्मानित छात्र- छात्राओं में राज पटेल, खुशी कुमारी, निर्मला कुमारी, राजकुमार, विशाल कुमार, सुभाष कुमार, रामप्रवेश कुमार,सोनी कुमारी, संगीता कुमारी, नेहा कुमारी सहित अन्य बच्चे शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel