Motihari: हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के यादवपुर पंचायत के दुधही मल्लाही टोला वार्ड नम्बर 15 में एक 35 वर्षीय युवक ने आर्थिक तंगी के कारण बुधवार की रात्रि गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया. मृतक सुदामा सहनी का पुत्र नंद किशोर सहनी बताया जाता है. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया. त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार ने अपने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को बरामद किया. परिजनों से पूछताछ किया गया जिसमें पता चला कि मृतक समूह से कर्ज अधिक ले लिया था. वह कर्ज देने में सक्षम नहीं था. इसलिए आर्थिक तंगी के कारण मौत को गले लगाना वाजिब समझा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में यूडी केश दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया. मृतक अपने पिता सुदामा सहनी से अलग रह रहा था. मृतक के दो बेटी और एक बेटा है. बड़ी बेटी 13 वर्ष की है. एक बेटी 10 वर्ष और पांच वर्ष का बेटा बताया जाता है. माता, पिता, पत्नी, बेटी का रो–रो कर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है