18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर निकाली गयी शोभायात्रा

सिंहेश्वरनाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित होनेवाले नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी.

Motihari: रामगढ़वा . प्रखंड क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत अंतर्गत सिहोरवा गांव स्थित सिंहेश्वरनाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित होनेवाले नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. गांजे-बाजे से सुसज्जित कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर सिसवनिया, रामगढ़वा, रामगढ़वा बाजार, मलाही टोला होते हुए नवकठवा स्थित तिलावे नदी के तट पर पहुंची. जहां पर यज्ञाचार्य पं. धनंजय शास्त्री के नेतृत्व में विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलभरी कर यज्ञस्थल लाया गया. यात्रा के दौरान जय श्रीराम, हर हर महादेव के जय जयकार से माहौल भक्तिमय बन गया. महायज्ञ को लेकर लोग काफी उत्साहित थे व जगह-जगह पर यात्रा में शामिल कन्याओं, महिलाओं व भक्तजनों के लिए शीतल पेयजल व फलाहार का वितरण किया गया. आयोजन समिति के अध्यक्ष सह प्रधान यजमान सुनील झा ने बताया कि एक जून से महायज्ञ का शुभारंभ होगा, 5 जून को नगर भ्रमण, 6 जून को श्री गणपति देव, कार्तिकेय भगवान, माता पार्वती व सूर्यदेव की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी जबकि 9 जून को पूर्णाहूति के साथ महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. महायज्ञ के दौरान कथावाचक शिवानन्द त्रिपाठी उर्फ मानस मधुकर जी के द्वारा ज्ञानमंच से प्रवचन किया जायेगा साथ ही भक्तजनों के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में देवी देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित की गयी है. महायज्ञ को लेकर आसपास के गांव में काफी उत्साह है. कलश यात्रा में यजमान अशोक झा, विरेन्द्र झा, चन्द्रशेखर झा, प्रभू साह, केदार साह, साहेब प्रसाद, मुखिया हरि नारायण दास, पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, पंकज कुमार पाण्डेय उर्फ लोहा पाण्डेय, पंकज लोचन मिश्रा, उपप्रमुख अरविन्द पाण्डेय, रमेश चन्द्र शुक्ल, अश्विनी झा, अभय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कुँआरी कन्याओं के महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel