21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: चिढ़ाने को ले उत्पन्न विवाद में हुई मारपीट, एक की मौत

बेला पंचायत अंतर्गत भैसड़ा गांव में चिढ़ाने को लेकर उत्पन्न विवाद में हुई मारपीट में एक 42 वर्षीय राजेन्द्र यादव की मौत हो गयी.

Motihari: रामगढ़वा.

थाना क्षेत्र के बेला पंचायत अंतर्गत भैसड़ा गांव में चिढ़ाने को लेकर उत्पन्न विवाद में हुई मारपीट में एक 42 वर्षीय राजेन्द्र यादव की मौत हो गयी. मृतक द्वारपाली यादव का पुत्र है. घटना की सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मौत की घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपी रामजी यादव के पुत्र संजीत यादव के दरवाजे पर शव को रखकर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह, एसआई कृष्णा जी राय, अजीत कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों के द्वारा समझा-बुझाकर शव को अन्त्य परीक्षण के लिए मोतिहारी भेजा गया. मृतक के पिता द्वारपाली यादव ने बताया कि मेरे ही गांव के रामजी यादव का पुत्र संजीत यादव गुरुवार की शाम राजेन्द्र को चिढ़ाने लगा, जिससे नाराज होकर उसने संजीत को गाली दी. इसके बाद संजीत गांव के चार-पांच लोगों के साथ मिलकर उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की, बचाव के लिए उसकी चाची की भी पिटाई की गयी. जिससे उसका हाथ टूट गया. पिटाई से गंभीर रुप से घायल राजेन्द्र की शुक्रवार को मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी व परिजनों सहित महिलाओं की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अभी परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिला. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel