Motihari: हरसिद्धि : थाना क्षेत्र के उज्जैन लोहियार पंचयात के डोभी टोला गांव के रहने वाले एक ठेकेदार के घर में रात में घुसकर चोरो ने रूपयां से भरा सूटकेश चोरी कर लिया. सूटकेश में पांच लाख रुपया था. मामले में पीड़ित ठेकेदार रंजय कुमार ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया है, जिसमें उज्जैन लोहियार के रहने वाले पिता–पुत्र को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने छापेमारी कर नामजद अभियुक्त मोतीलाल सिंह व उनके पुत्र मुनिस्टर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. ठेकेदार रंजय ने बताया कि उनके घर का निर्माण कार्य हो रहा है, जिसके लिए उनके भाई ठेकेदार संजय सिंह पैसा लाये थे. उनके मकान के निर्माण कार्य में मजदूर का काम मोतीलाल सिंह कर रहे थे. उन्होंने घर में रखे रुपया को देखा था. रात में वे अपने पुत्र मुनिस्टर कुमार व दो अन्य के साथ आकर रुपया चुराकर भाग गए. पुलिस ने सुबह नदी किनारे से चोरो द्वारा फेंका हुआ सूटकेश व कागजात बरामद किया. थानाध्यक्ष सर्वेद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पकडे गए दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है