हरसिद्धि . दलित किशोरी के अपहरण के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश मंटू यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस के लगातार दबाव के बाद उसने यह कदम उठाया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने पिछले सप्ताह मंटू यादव की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की थी. इसके बाद हरसिद्धि पुलिस ने दबिश तेज कर दी थी. मंटू यादव के सरेंडर से पुलिस को बड़ी राहत मिली है. अब उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि दोषी को सजा दिलाने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मंटू के सरेंडर से किशोरी के अपहरण मामले में न्याय की उम्मीद बढ़ी है. पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ है. ज्ञात हो कि11 मई को दलित युवती के मां ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी, मुरारपुर निवासी मंटू यादव, और मनीष यादव दोनों के पिता जोखू यादव ने मेरे पुत्री का अपहरण कर लिया है जिसके बाद मंटू यादव का पिस्टल के साथ फोटो वायरल हुआ था. थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई से डरकर घर छोड़कर फरार चल रहा था, पुलिस का दबाव जारी था जिससे कोर्ट में सरेंडर किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

