29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में चोरी कर भाग रहा युवक चढ़ा भीड़ के हत्थे, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला, टैटू से हुई पहचान

शेखपुरा जिले के एक गांव में चोरी कर भाग रहे चोरों को रात में खदेड़ कर ग्रामीणों पकड़ लिया और उसकी पीट-पीट कर एक की हत्या कर दी. जबकि मृतक के साथ चोरी करने आए अन्य साथी भागने में सफल रहे. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.

बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा जयरामपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया. ग्रामीणों ने युवक को रात में खदेड़ कर पकड़ा और फिर पीट-पीट कर हत्या कर दी. युवक पर चोरी का आरोप लगाया गया है, वहीं युवक के अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे. मृतक की आधिकारिक तौर पर अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन, वेशभूषा और सीने पर धोनेश नाम के बने टैटू को देखकर बंजारा समुदाय से होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. घटना सोमवार की रात की है. मंगलवार की सुबह शव होने की सुचना पर गांव पहुंची जयरामपुर थाना पुलिस ने शव को तालाब के किनारे गिरा हुआ पाया. जिसके बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले में छानबीन की जा रही है.

भाग रहे चोर को खदेड़ कर ग्रामीणों ने पकड़ा

इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया की सोमवार की रात में चार की संख्या में चोर गांव के गोपाल कुमार नाम के व्यक्ति के घर में घुसे थे. चोरों ने पहले घर में सोए हुए सभी व्यक्ति के कमरे का बाहर से कुंडी लगा दिया. इसके बाद घर में कीमती सामानों की चोरी करने लगे. इसी दौरान घर वालों की नींद टूटी तो लोगों ने चोर-चोर चिल्लाना शुरू किया तो सभी चोर सामान के साथ गांव से बाहर भगाने का प्रयास करने लगे. शोर सुनकर कुछ लोगों ने चोर का पीछा करना शुरू किया. पीछा करने के दौरान गांव में आयोजित नाटक देख रहे काफी संख्या में लोगों ने भी पीछा करते हुए चार में से एक चोर को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों के गुस्से का शिकार हुए चोर के साथ इतनी बेरहमी से पिटाई हुई कि उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद रात भर किसी ने भी पुलिस को सूचना देना भी जरूरी नहीं समझा. थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि सुबह जब जानकारी मिली तो दलबल के साथ वो स्वयं गांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामले में दर्ज की जाएगी तीन अलग-अलग प्राथमिकी

घटना को लेकर जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि इस घटना को लेकर तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पहली प्राथमिकी चोरी को लेकर, जबकि दूसरी प्राथमिकी युवक की पीट- पीट कर हत्या मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध की जाएगी. वहीं तीसरी प्राथमिक गांव में बिना लाइसेंस लिए लक्ष्मी पूजा में डांस आयोजित करने को लेकर संबंधित पूजा कमेटी के अध्यक्ष व सचिव सहित अन्य सदस्यों पर की जाएगी. थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है कि नाच देख रहे लोगों की भीड़ ने ही युवक की पीट पीट कर हत्या की है. हालांकि पुलिस घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. वह घटना के बाद इलाके में सनसनी मचा हुआ है.

Also Read: सासाराम में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, एक किलोमीटर तक भागती रही पुलिस, एएसआई समेत तीन घायल

दो दिन पूर्व केवलबीघा गांव में भी हुई थी भीषण चोरी

जिले में कुंडी गैंग के द्वारा लगातार भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. दो दिन पूर्व भी बरबीघा थाना क्षेत्र के केवलबीघा गांव में दो अलग-अलग घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए अज्ञात चोरों ने 10 से 15 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली थी. घटना को लेकर पीड़ित विनोद कुमार और शशांक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से बरबीघा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई. विनोद कुमार ने बताया कि उनके घर में भी चार-पांच की संख्या में चोरों ने छत के सहारे प्रवेश कर सभी के कमरे का बाहर से कुंडी लगा दिया था. इसके बाद अन्य कमरे में रखें पेटी और बक्सा को छत के सहारे खेत में ले जाकर आराम से कीमती सामान लेकर चंपत हो गए. यही नहीं उनके पड़ोसी कोलकाता में रहने वाले शशांक कुमार के घर को पूरी तरह से खाली कर दिया. थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जिले में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को अब कुंडी गैंग गिरोह से जोड़कर देखा जा रहा है.

Also Read: बक्सर: सड़क हादसे की सूचना पर जा रही पुलिस गाड़ी ने कई लोगों को रौंदा, गुस्साये लोगों ने पुलिस पर किया हमला

पैन गांव में धनतेरस की रात भी कुंडी लगाकर हुई थी चोरी

शेखपुरा थाना अंतर्गत पैन गांव में धनतेरस की रात चोरों ने छत के सहारे घर में घुसकर कमरे में सो रहे परिजनों को बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर बंद कर दूसरे खाली पड़े कमरों में रखें गोदरेज ,बक्सा आदि का ताला तोड़कर सोने चांदी जेवरात सहित अन्य सामानों को चुरा लिया था. दो कमरों में परिवार सोया हुआ था. जबकि, दो कमरे खाली थे. चोर छत के सहारे घर में घुसकर जिन कमरों में लोग सोए हुए थे उसके बाहर कुंडी लगा दिया. इसके बाद खाली पड़े कमरों रखे गोदरेज और बक्सा का ताला तोड़कर जेवरात सहित सामान को चुरा लिया. यह चोरी की वारदात डॉ महेंद्र प्रसाद के घर हुई थी.

Also Read: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस दिन से होगा शुरू, तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन, अधिकारियों को दिए गए निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें