केसरिया (पूचं). थाना क्षेत्र की रघुनाथपुर पंचायत के कोन्हिया चंवर के समीप सोमवती नदी में ग्रामीणों द्वारा बांधा गया बांध टूट जाने से आधा दर्जन गांवों का खेत जलमग्न हो गया. इसके कारण हजारों एकड़ में लगी फसल पानी में डूब गयी.
बता दें कि सोमवती नदी राजपुर से कोन्हिया होते हुए मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज तक जोड़ती है. फसल को बचाने के लिए कई वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने इस बांध का निर्माण किया था. बांध पिछले वर्ष भी टूट गया था, जिसका निर्माण रघुनाथपुर पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने कराया था.
इस वर्ष लगातार बारिश के कारण जल स्तर में वृद्धि होने से यह बांध फिर टूट गया. बांध टूटने से कोन्हिया, दरमिया, खोरा, सोबईया समेत कई गांव के चंवर मे पानी प्रवेश कर रहा है. यही स्थिति रही तो घरों में भी पानी प्रवेश कर सकता है.
हरसिद्धि. पन्नापुर रजिता पंचायत के ढाब टोला कठेईया गांव में बाढ़ का पानी अधिक हो जाने के कारण 35 घरों का संपर्क कट गया है. वह गांव ढाब टोला कठेइया नाम से प्रसिद्ध है. दोनों ओर से नदी है. बीच में एक टापू पर बसा हुआ गांव, जहां पर 30 से 35 घर हैं.
आवागमन बाधित होने के कारण वहां के लोग नाव के सहारे आ-जा रहे हैं. वहीं यादवपुर पंचायत के दूधही मलाही टोला वार्ड नंबर 15 एवं 16 के करीब 50 घरों का संपर्क पथ पानी में डूब गया है. घरों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
Posted by Ashish Jha