15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज के सरकारी स्कूलों में नौनिहालों के साथ किया जा रहा वनवासी जैसे सलूक, जानें क्या है मामला

West Champaran news: नरकटियागंज के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौतनवा उर्दू में पढ़ने वाले बच्चों के साथ वनवासी जैसा व्यवहार जारी है. उनको थाली की जगह सागवान पेड़ के पत्तों पर एमडीएम का भोजन दिया जा रहा है. हैरत की बात यह है कि विभाग को इसकी भनक तक नहीं है.

नरकटियागंज: बच्चों के भविष्य के साथ शिक्षा जगत कैसे खिलवाड़ कर रहा है इसका ताजा उदाहरण प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौतनवा उर्दू में देखने को मिला है. यहां पढ़ने वाले बच्चों के साथ वनवासी जैसा व्यवहार जारी है. उनको थाली की जगह सागवान पेड़ के पत्तों पर एमडीएम का भोजन दिया जा रहा है और विभाग को इसकी भनक तक नहीं है.

मामला उस वक्त संज्ञान में आया जब नरकटियागंज प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मामले की जांच की और सागवान के पत्तों पर बच्चों को एमडीएम का भोजन दिये जाने के बाद विद्यालय के एचएम गैसुल आजम से रिपोर्ट तलब किया. बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि अनियमितता की शिकायत स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी उनसे मिल कर की है. इससे पहले भी इस विद्यालय की जांच की गयी थी. जांच में भारी अनियमितता पायी गयी थी. उस दौरान भी एचएम को चेतावनी दी गयी थी. लेकिन एचएम ने विद्यालय संचालन की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया.

Also Read: Dr Rajendra Prasad Jayanti: देश रत्न राजेंद्र प्रसाद की जयंती आज, जानिए उनसे जुड़े रोचक तथ्य

अब इधर, बच्चों को एमडीएम थाली के बदले पत्ते में खिलाने का मामला भी सामने आया है. मामले में एचएम से स्पष्टीकरण मांगी गयी है. लेकिन एचएम ने अब तक जवाब नहीं दिया है. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि बच्चों को पत्ते में एमडीएम खिलाना नियमानुकूल नहीं है. उन्होंने बताया कि एचएम पर विद्यालय से एलसीडी चोरी कराने, मैट्रिक व इंटर के छात्रों से रजिस्ट्रेशन में प्रत्येक छात्र-छात्राओं से पांच सौ रुपये अधिक वसूले जाने की भी शिकायत मिली है.

डीइओ को भेजी गयी रिपोर्ट

सागवान पेड़ के पत्तों पर बच्चों को एमडीएम का भोजन खिलाये जाने के मामले के अलावा विद्यालय में व्याप्त अनियमितता से संबंधित जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी गयी है. बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है. मामले में जांच से संबंधित रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी भेजी जा रही है.

23 नवंबर को वीडियो हुआ था वायरल

बीते 23 नवंबर को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौतनवा उर्दू में बच्चों के सागवान पेड़ के पत्तों पर एमडीएम का भोजन खाते वीडियो वायरल हुआ था. उक्त वीडियो किसी ने बीडीओ को भी भेजा. मामले में बीडीओ ने संज्ञान लेते हुए उन्होंने एचएम गैसुल आजम से स्पष्टीकरण पूछा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel