Purnia Mahagathbandhan Rally : महागठबंधन की रैली पूर्णिया में आज शनिवार को है. इस रैली में महागठबंधन के समर्थकों का भारी जुटान हुआ है. सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव का मखाना के माला से स्वागत किया गया. इस रैली में महागठबंधन के 7 घटक दलों के बड़े नेता पहली बार एक साथ एक मंच पर दिख रहे हैं. पूर्णिया रैली से जुड़ी तस्वीरें, पल-पल की वीडियो और हर छोटी-बड़ी अपडेट जानने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com का Live सेक्शन..
महागठबंधन की पूर्णिया रैली में एक तरफ जहां भाजपा पर जमकर हमला बोला गया तो वहीं सीमांचल में मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश नेताओं के संबोधन में साफ दिखी. सीएम नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव के अलावे वामदल के नेताओं व लालू यादव के संबोधन स्पष्ट संदेश दे रहे थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा को लेकर बड़ी आशंका जताई है और कहा कि अब ये लोग जीतन राम मांझी पर निशाना लगाए हुए हैं. नीतीश कुमार बोले कि हम मांझी जी को धोखा दिए. उनको अपने जगह मुख्यमंत्री बनाए. आपके साथ थे जब जीतनराम मांझी तो आपने इनको क्या बनाया भला. नीतीश कुमार बोले कि कितना केंद्रीय राजनीति का अनुभव है भला. इतिहास की जो बात करते हैं.
लालू यादव वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिल्ली से जुटे. उन्होंने कहा कि पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जुटे सभी नेताओं व समर्थकों का स्वागत करते हैं. मुझे जानकर खुशी हुई और इलाज के बाद ताकत मिला कि आप लाखों की संख्या में जुटे. ये प्रमाणित करेगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन मजबूती से तैयार है जो भाजपा का सफाया करेगा.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह बोले कि मुख्यमंत्री जी आप इस लड़ाई को आगे बढ़ाइये. कांग्रेस आपके साथ है. कुछ लोग यहां सिक्युरिटी के लिए चले जाते हैं तो कुछ लोग अपनी राजनीति के लिए चले जाते हैं. अखिलेश सिंह ने इशारे ही इशारे में मुकेश सहनी और उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोला.
Purnia Mahagathbandhan Rally Live Updates: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार जुमलों की सरकार है. दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने का वादा भी जुमला बनकर रह गया है. सभी सेवाओं को प्राइवेट सेक्टर में ले जाकर आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है. महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार बुरी तरह विफल हो गयी है.
मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि देश की जनता को धोखा देकर नरेंद्र मोदी ने वोट लिया. पब्लिक सेक्टरों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है. हमारे संविधान पर रोज हमले हो रहे हैं. सीमांचल की सरजमीं से बदलाव की बयार चली है.
Purnia Mahagathbandhan Rally Live Updates: पूर्णिया में महागठबंधन की रैली को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई है. तस्वीर में देखें वाहनों को मरंगा रोड की ओर जाने के लिए मोड़ती पुलिस को.
पूर्णिया में महारैली को लेकर यातायात व्यवस्था आज बदली हुई है. मरंगा की ओर से धमदाहा एवं केनगर के तरफ जाने वाली सामान्य व्यक्तियों के लिए पॉलिटेक्निक चौक से माता रानी चौक होते हुए डॉलर हॉउस चौक से डीएवी चौक होते हुए चूनापुर गांव के रास्ते धमदाहा एवं केनगर के तरफ जाने वाला मार्ग खुला रहेगा.
पूर्णिया की महारैली में महागठबंधन के समर्थक जुटने लगे हैं. कार्यक्रम 11 बजे का है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज दोपहर 12 बजे आएंगे. पूर्णिया में सभास्थल रंगभूमि मैदान से सटे इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने हेलीपैड पर दोनों उतरेंगे. इसके बाद वह सभास्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद वक्ताओं का भाषण शुरू हो जायेगा. 40 वक्ता इस कार्यक्रम में संबोधित करेंगे.
महागठबंधन की पूर्णिया रैली में पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार के अलावा सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और भागलपुर जिला के नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. इस रैली में कोसी-सीमांचल से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं.
पूर्णिया में 25 फरवरी को आयोजित महागठबंधन की रैली को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय ने स्नातक की परीक्षा रद्द कर दी है. पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए अधिसूचना में लिखा गया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के निदेशानुसार सूचित किया जाता है कि स्नातक द्वितीय खण्ड परीक्षा 2022 की दिनांक 25.02.2023 को होनेवाली परीक्षा महागठबंधन रैली आयोजित होने के कारण स्थगित की जाती है. आगे स्थगित परीक्षा के बारे में बताया गया है कि अब यह परीक्षा 15.03.2023 को होगी.
महागठबंधन की पूर्णिया रैली को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआइ के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मुख्य रूप से संबोधित करेंगे. खास बात यह है कि एक लंबे अंतराल के बाद राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद ऑनलाइन लोगों से रूबरू होंगे. इसके आलावा राजद-जदयू के एक दर्जन से अधिक मंत्री, सांसद व विधायक भी इस रैली में शामिल हो रहे हैं.
शनिवार को पूर्णिया में महागठबंधन की होनेवाली रैली की तैयारी पूरी हो गयी है. इसके लिए पूर्णिया का रंगभूमि मैदान सज-धजकर तैयार है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा के पांच माह बाद हो रही इस रैली पर न केवल बिहार बल्कि पूरे देश की निगाह टिकी हुई है. माना जा रहा है कि इस महारैली के बहाने महागठबंधन के नेता न केवल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के अभियान का आगाज करेंगे बल्कि अपनी ताकत का अहसास भी कारायेंगे. यह पहली दफा है जब महागठबंधन के सात घटक दलों के शीर्ष नेता एक मंच पर नजर आयेंगे.
केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा चल रही है. परीक्षार्थी आज पॉलिटेक्निक चौक से माता स्थान एवं डॉलर हॉउस चौक होते हुए डीएवी स्कूल केंद्र पर परिचालन कर सकते है. मानस भारती परीक्षा केंद्र पर जाने वाले परीक्षार्थी के लिए फोर्ड कम्पनी चौकतक परिचालन खुली रहेगी. विजेन्द्र पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर जाने वाले परीक्षार्थी मरंगा चौक के रास्ते का उपयोग कर सकते है.
महागठबंधन की रैली को लेकर संभावित यातायात संकट को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने आम लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है. पूर्णिया पुलिस प्रशासन द्वारा जारी रूट चार्ट शहर में चारों तरफ से आने के लिए विकल्प दिए गये हैं. इस रूट चार्ट को देखे बिना शहर में आने की कोशिश की गई तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं.
पूर्णिया. शनिवार 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की महारैली के लिये पूर्णिया का रंगभूमि मैदान सजकर तैयार हो गया है. इसकी तैयारियों को शुक्रवार की शाम को फाइनल टच दिया गया. मंच की हाइटेक व्यवस्था की गयी है. पूरे मैदान में सात दलों के सात रंगों के झंडे नजर आ रहे हैं. उधर, मैदान के चारों तरफ महागठबंधन के घटक दलों के बड़े-बड़े होर्डिंग-बैनर लगा दिये गये हैं, जबकि बांस के बल्लों से बैरिकेडिंग की गयी है.
राजद के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा देश में महिलाओं, गरीबों, दलितों, पिछड़ों के साथ अनाचार हो रहा है. इसलिए वर्ष 2024 में भाजपा भगाओ, देश बचाओ का आगाज होगा. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली में एकता का प्रदर्शन होगा. उन्होने रैली मे अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंकने के लिए कार्यकर्ताओ का आह्वान किया.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए