बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के छतौनी चौक के समीप शुक्रवार की रात करीब 10 बजे हुए सड़क दुर्धटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कलुआही थाना क्षेत्र के नरार गांव वार्ड 5 निवासी विकाऊ राम के 32 वर्षीय पुत्र मुकेश राम के रूप में हुई. मुकेश राम जयनगर से छतौनी मुख्य सड़क होते हुए हरलाखी की तरफ से आ रहा था. इसी क्रम में छतौनी चौक से 100 मीटर की दूरी पर यह घटना हुई. घटना की सूचना मिलते स्थानीय लोग जुट गए. वहीं अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई असरफ अली और मुन्ना कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

