मधुबनी/रहिका.
रहिका थाना क्षेत्र के नाजीरपुर में अपराधियों ने गुरुवार की रात एक युवक को गोली मारकर सड़क किनारे फेंक दिया. शुक्रवार की सुबह 6 बजे स्थानीय लोगों की नजर घायल युवक पर पड़ी. इसके बाद लोगों की सूचना पर रहिका थाने की पुलिस मौके पहुंच कर घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए डीएमएसएच रेफर कर दिया. युवक को पैर व हाथ में गोली लगी है. जख्मी की पहचान जगतपुर माड़र का राहुल कुमार उर्फ स्वीच ऑफ के रूप में हुई.घायल युवक का है आपराधिक इतिहास
शुक्रवार की सुबह गोली लगने से घायल अवस्था में मिले युवक राहुल कुमार उर्फ स्वीच ऑफ आपराधिक प्रवृति का है. उसके खिलाफ पूर्व में ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. रहिका थानाघ्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया है कि उसपर चार विभिन्न मामले में दर्ज हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना का कारण आपसी रंजिश है. घटना की जांच की जा रही है. घटना स्थल से दो कारतूस व चार खोखा बरामद हुआ है. घटनास्थल से कुछ सुराग भी मिला है. अपराधी की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

