20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर स निकलि मतदान करय अवश्य जाउ : मैथिली ठाकुर

लोकसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित बुधवार को राज्य की स्वीप आइकॉन सह प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर ने नगर भवन में गायन प्रस्तुत किया.

मधुबनी . लोकसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित बुधवार को राज्य की स्वीप आइकॉन सह प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर ने नगर भवन में गायन प्रस्तुत किया. मौके पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें. 20 मई को मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदाता अपने घरों से निकल कर मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर जाकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागेदारी निभाएं. कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर, कवियित्री डॉ. तिसिया श्री, बनारस घराने के संगीतज्ञ बबलू मिश्र, संगीतज्ञ धर्मेंद्र कुमार एवं रमेश ठाकुर ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. मैथिली ठाकुर ने कहा कि मतदान के दिन आहां सभ मतदाता अपन घर स निकलि बूथ पर मतदान करबाक लेल अवश्य जाउ. मधुबनी में प्रशासन के 70 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के जरूर पूरा करू. आहां सभ राज्य में सब स अधिक मतदान प्रतिशत बढायब त हम अपन पूरा टीमक संग दोबारा आबि आहां सभक मनोरंजन के लेल संगीत संध्या में शिरकत करब. उन्होंने गीत गाते हुए कहा कि “अपने अधिकारों का सम्मान करें, चलो मतदान करें, चलो मतदान करें. अपने वोट की कीमत अब हमने पहचाना है, बहकावे में नहीं आना है, चलो मतदान करें, प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया. इसके अलावे भी मैथिली ठाकुर ने हिंदी एवं मैथिली भाषा में कई मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी. कवियित्री डॉ. तिसिया श्री ने अपनी कविता में कहा कि ””””देश तुम्हारा तुम सत्ता हो, अपने वोट की कीमत जानो, भारत का महापर्व आया, मतदान कर, घर से निकल, घर से निकल मतदान कर. कार्यक्रम में डीडीसी दीपेश कुमार, एडीएम शैलेश कुमार, एडीएम लोक शिकायत राजेश ठाकुर, एसडीसी सुजीत कुमार वर्णवाल, एसडीसी मयंक सिंह, सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार भीमसारिया, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे. मंच संचालन अभिषेक कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel