14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मां जानकी की आराधना से सांस्कारिक कष्टों से मिलती है मुक्ति

जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को जानकी नवमी उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया.

मधुबनी. जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को जानकी नवमी उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया. जिला मुख्यालय स्थित कुलशील परिसर बुद्धनगर में मंगलवार को जानकी नवमी समारोह का आयोजन किया गया .मिथिला पेंटिंग की कलाकार डॉ. सोनी की ओर से तैयार माता जानकी संग गार्गी संवाद फोटो की भव्य मनोरम छटा का सुंदर प्रस्तुतीकरण ने सभी का मन मोह लिया. मौके पर दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पांजलि, जानकी वंदना व स्वस्तिक वाचन किया गया. इस अवसर पर साहित्यकार डॉ. विनय विश्वबंधु का एकल काव्य पाठ हुआ. उपस्थित गणमान्य लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों ने हमर सीया हमर धीया विषयक संभाषण प्रस्तुत किया. वक्ताओं ने कहा कि जानकी नवमी दिवस पर राजकीय अवकाश की घोषणा राज्य सरकार द्वारा पूर्व में ही की गयी थी. कहा कि आराध्य देवी जानकी जी के स्मरण मात्र से समस्त सांसारिक कष्टों का निवारण हो जाता है. जय सीयाराम मूलमंत्र की जाप से आंतरिक निष्ठा की जागृति के साथ ही राग, द्वेष व ईर्ष्या का नाश होता है. मौके पर साहित्यकार डॉ. लम्बोदर झा, गिरिधर झा दमानी, गजानन झा, सूक विनायक, डॉ. शालनी श्री, पद्मा देवी, अंशु श्री, ऋषिता राज, सौम्या श्री, रागनी झा, मनीष कुमार, सरिता कुमारी सहित कई श्रद्धालुओं ने माता जानकी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel