मधुबनी. बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी के तहत बुधवार को इंजीनियरिंग कॉलेज पंडौल में जिला मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया. इस कार्यशाला में उन मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया जो आगामी निर्वाचन में नियुक्त प्रेजाइडिंग ऑफिसर एवं पोलिंग ऑफिसर सहित अन्य मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे. कार्यशाला में प्रशिक्षण सेल प्रभारी नगर आयुक्त उदय प्रसाद भारती एवं जिला अंकेक्षण पदाधिकारी मुकेश कुमार कर्ण ने निर्वाचन कार्य की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता पर बल दिया. दोनों अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक प्रशिक्षक की भूमिका निर्वाचन कार्य के सुचारु संचालन में अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर वरीय मास्टर प्रशिक्षक आफाक अहमद, शैलेंद्र कुमार घोष, मो. नुरुल ऐन नूरी एवं राकेश रंजन ने भी उपस्थित मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण से जुड़ी विभिन्न तकनीकी की जानकारी दी. प्रशिक्षक में कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में 9 अक्टूबर से अगले 6 दिनों तक प्रथम चरण का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा. यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दो पालियों में संपन्न होगा, जिसमें प्रत्येक दिन लगभग 1200 पीओ एवं अन्य मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

