बेनीपट्टी. प्रखंड के बेहटा में ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के कार्यालय परिसर में पार्टी के प्रखंड कमेटी की बैठक सोनधारी राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान राज्य कमेटी सदस्य प्रेम कुमार झा ने कहा कि आगामी विस चुनाव की तैयारी की शुरुआत पार्टी की ओर से की गयी है. राज्य कमेटी के निर्देश पर जिला कमेटी में सभी प्रखंडों में बैठक कर विस चुनाव के लिये प्रखंड कमेटियों की बैठक की जा रही है. वर्तमान में राज्य की जो परिस्थिति है, उसमें महागठबंधन व केंद्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन बना था. उसमें ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी भी सम्मिलित है, लेकिन बिहार में जो महागठबंधन बना है, उसमें ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक को नहीं लिया गया है. बेनीपट्टी विधानसभा स्तरीय विस्तारित कार्यकर्ता सम्मेलन जून के तीसरा सप्ताह में करने का फैसला लिया गया है. पार्टी द्वारा तय किया है कि जिले में जहां भी वामपंथी गठबंधन के उम्मीदवार रहेगा उस क्षेत्र से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक अपना उम्मीदवार नहीं उतरेगा. मौके पर मलभोगिया देवी, जिला उपाध्यक्ष शीला देवी, जिला सचिव गुड्डू मंडल, शिव राम, सोनी देवी व समुद्री देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है