मधुबनी. बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को विभिन्न प्रकार के कार्यों के अनुमति के लिए विधानसभा बार सिंगल विंडो कोषांग बनाया गया है. सिंगल विंडो को सॉन्ग में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कार्य संपन्न होगा. चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशियों के सभा, जुलूस, वाहन, हेलीपैड, लाउडस्पीकर आदि की अनुमति चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में निर्वाची पदाधिकारी प्रदान करेंगें. मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय में सिंगल विंडो कोषांग की स्थापना की गयी है. सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मधुबनी विधानसभा क्षेत्र चंदन कुमार झा ने बताया कि प्रत्याशियों की सुविधा के लिए विधानसभा बार सिंगल विंडो कोषांग बनाया गया है. यहां पहले आवेदन करने वालों को पहले अनुमति दी जाएगी. सदर अनुमंडल के सिंगल विंडो कोषांग के नोडल पदाधिकारी अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर कुमार चौधरी बनाये गए हैं. इस कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों में संजय कुमार मंडल ,दिनेश भारती, धीरेंद्र कुमार मिश्रा, बिंदेश्वर कुमार पासवान, कुमार रंजन, प्रशांत कुमार वर्मा, राकेश कुमार, चंदन साफी, चंद्रवीर मोहन यादव ,आकृति कुमारी, दुर्गानंद तिवारी एवं कृष्ण मोहन चौधरी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

