बिस्फी. महिला संवाद कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं. इसमें भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित हो रही हैं. इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना व उनकी आकांक्षाओं को सरकार तक पहुंचना है. मंगलवार को भारतीय जीविका महिला संगठन औंसी परिसर में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय समन्वयक बबलू कुमार, सामुदायिक समन्वयक संजीत कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमर ज्योति मिश्रा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 125 से अधिक संगठनों में इसका प्रचार प्रसार हो रहा है. इसके लिए महिला संवाद रथ पूरे प्रखंड में घूम रहा है. कार्यक्रम में जीविका कार्यालय से भी कई पदाधिकारी उपस्थित थे. महिला संवाद रथ एलईडी स्क्रीन, वीडियो फिल्म, सेल्फी प्वाइंट और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाओं से लैस है. एक गाड़ी प्रतिदिन तीन से चार कार्यक्रम कर रही है. बालाघाट में महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान बीपीएम अमर ज्योति मिश्रा ने कहा कि पंचायती राज में महिलाओं का आरक्षण, शिक्षक नियुक्ति, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, नशा मुक्ति अभियान, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सहित महिलाएं शिक्षित के बारे में कई कदम उठाए गए हैं. वहीं, जीविका के महिलाओं ने जीविका भवन व बैंक का निर्माण, स्वास्थ्य उप केंद्र, सोलर लाइट, गली-नाली, सड़क, कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

