बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के यज्ञव्लक्य, रानी, जय दुर्गा, राधा रानी के साथ कबीर जीविका, मेंहदी जीविका, जय जगदंबा जीविका, विद्यापति जीविका महिला ग्राम संगठन और सादुल्लाहपुर पंचायत के एकता जीविका, सिंहांसों पंचायत के नारी एकता, सिंघिया पूर्वी पंचायत के बैद्यनाथ जीविका एवं रघौली पंचायत के जय हिंद जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया. बीपीएम अमर ज्योति मिश्रा ने कहा कि स्वयं सहायता समूह, रोजगार योजना, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी पहल से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है. सरकारी योजनाओं से उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है. सामुदायिक समन्वयक संजीत कुमार, मनोज कुमार, राजीव रंजन, राजेश भगत एवं ग्राम संगठनों से जुड़ी जीविका दीदी, सभी कम्युनिटी मोबाइलाइजर, बुक कीपर एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए. जीविका दीदियों एवं ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किए जाने के लिए अपना सुझाव दिया. कई दीदियों ने व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक हित के मांगो को भी महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

