बिस्फी. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के बैनर तले सीएचसी बिस्फी में कार्यरत चिकित्सकों ने गुरुवार को सीएचसी के परिसर में विभिन्न मांगें पूरी कराने के लिए प्रदर्शन किया. इस दौरान ओपीडी का बहिष्कार 29 मार्च तक करने का ऐलान किया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अब्दुल बासित ने कहा कि बायोमेट्रिक के आधार पर कई माह से वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है. चिकित्सकों को प्रताड़ना की जा रही है. बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ-साथ हमारे कई मांगे अभी तक लंबित है. भासा के निर्देश के आलोक मे में 29 मार्च तक ओपीडी का कार्य बहिष्कार चिकित्सक करेंगे. विभिन्न मांगों में महिला चिकित्सकों की सुरक्षा बायोमेट्रिक उपस्थिति बंद करने, पूर्व की तरह वेतन निकासी करने की अनुमति देने की मांग सरकार से की गयी है. डॉ. अब्दुल बासित ने कहा कि चिकित्सा सेवा एक आकस्मिक सेवा है. इसमें कार्य करने वाले का कार्य अवधि का निरीक्षण अब तक नहीं हो सका है. जिस कारण बायोमेट्रिक उपस्थिति की समय सीमा का पालन करने पर कई आवश्यक चिकित्सा कार्य नहीं हो पाएगा. चिकित्सकों की कमी दूर करने, चिकित्सकों को आवास सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है. मौके पर डॉ. शाहिद अख्तर, डॉ. एजाज, डॉ. कुमार शेष, डॉ. शगुफ्ता सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है