मधुबनी.
सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा में मुख्य विषयों के साथ कम्प्यूटर, शारीरिक शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा का भी मूल्यांकन किया जायेगा. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पहली बार सरकारी स्कूलों में बच्चों को कंप्यूटर की पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है. इसी के मद्देनजर इस वर्ष अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कंप्यूटर विषय का भी समुचित मूल्यांकन किया जायेगा. परीक्षा 10 सितंबर से शुरू होगी.प्रश्न पत्र ए शिक्षा कोष पोर्टल पर
प्रथम और द्वितीय वर्ग के लिए विषयवार प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराए जायेंगे. उसी के अनुसार विद्यालयों में परीक्षा आयोजित होगी. द्वितीय वर्ग के छात्रों की शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण और कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर होगा और ग्रेडिंग दी जायेगी, वहीं तृतीय वर्ग से ऊपर के छात्रों के लिए शारीरिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, कम्प्यूटर, विज्ञान और कला विषयों का मूल्यांकन भी विद्यालय स्तर पर ही किया जायेगा.
परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका है घर ले जाने की अनुमति नहीं
परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं बच्चों को घर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परिणाम जारी होने के दिन ही छात्रों को उनकी जांची हुई उत्तर पुस्तिकाएं दी जायेंगी. इस बार परीक्षा संचालन में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए कई कड़े प्रावधान किये गये हैं. मुद्रित प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका के वितरण और संग्रहण की प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य होगी. इसके अलावे प्रश्नपत्र वितरण में शामिल कर्मियों से गोपनीयता की शपथ भी ली जायेगी. कक्षा एक और दो के बच्चों की परीक्षा वर्ग शिक्षक लेंगे. कक्षा एक और दो के बच्चों से पूछे जाने वाले प्रश्न पत्रों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

